Total Views-251419- views today- 25 11 , 1
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र चल रहा है सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक ने राज्य सरकार के मंत्री से राज्य में फीस नीति लागू करने कि लेकर सवाल किए जिसपर राज्य सरकार ने राज्य में फीस नीति ना होने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ने झबरेडा से विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि उन्होंने सदन में फीस नीति को लेकर मंत्री से सवाल किया जिन्होंने पहले तो समिति के गठन की बात कही उसके बाद उन्होंने राज्य में फीस नीति को लागू न करने की बात कही..
वही इसपर उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में फीस नीति नहीं है और उत्तराखंड में 17000 सरकारी स्कूल है वहीं तकरीबन 5000 प्राइवेट स्कूल है राज्य में प्राइवेट स्कूल भी बहुत अच्छा कर रहे है और विदेशों के बच्चे भी यहां पढ़ रहे है इसपर सभी स्कूलों से राय लेने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा।
धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार
वीरेंद्र जाती, कांग्रेस विधायक झबरेडा
Reported By: Arun Sharma