Home » मजदूर दिवस पर देहरादून सिक लाइन में गेट मीटिंग, एकता और अधिकारों पर जोर

मजदूर दिवस पर देहरादून सिक लाइन में गेट मीटिंग, एकता और अधिकारों पर जोर

Dehradun Sick Line

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

मजदूर दिवस के अवसर पर सिक लाइन देहरादून में गेट मीटिंग का आयोजन किया गcया जिसमें मजदूरों के सम्मान और एकता और उनके अधिकारों के समर्थन में वक्ताओं द्वारा अपना व्यक्तित दिया गया । आज की मीटिंग में श्री आशीष शर्मा डिप्टी स्टेशन अधीक्षक जिन्हें हाल मैं ही मंडल उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया।

मजदूर दिवस पर मंच का संचालन श्री देवानंद कुमार द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता तेजेंद्र सिंह जी द्वारा की गई साथ ही वक्ताओं के रूप में शाखा सचिव नरेश गुरुंग,राजेंद्र सिंह राठी,अरविंद केशव ने समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और मजदूर दिवस के इतिहास के बारे मैं विस्तार से चर्चा की गई।

सभा में मेहरबान सिंह, भरत सिंह चौहान,योगेश कुमार,प्रहलाद सिंह, पाछा सिंह,जितेंद्र कुमार,विजय प्रताप पाल,रजनीश कुमार,धारा सिंह मीना,प्रखर अवस्थी,अनूप रावत,कुलवीर,प्रवीण भंडारी,रंजीत कुमार,निशि परवीन,रीटा आदि लगभग 55 लोग शामिल रहे।।।

 

 

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!