Home » आकाशवाणी पर पहली बार हुआ चार धाम यात्रा का सजीव प्रसारण

आकाशवाणी पर पहली बार हुआ चार धाम यात्रा का सजीव प्रसारण

Char Dham

Total Views-251419- views today- 25 4 , 1

ब्यूरो:  आकाशवाणी द्वारा पहली बार उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा का सजीव प्रसारण किया गया है। आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा आकाशवाणी देहरादून के सौजन्य से उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा की व्यापक कवरेज की जा रही है।
चारधाम यात्रा कवरेज टीम के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार और सहायक निदेशक कार्यक्रम श्री अभिनय श्रीवास्तव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण 29 अप्रैल से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया।

आकाशवाणी देहरादून केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती मंजुला नेगी ने बताया कि ये आकाशवाणी देहरादून के लिए एक ऐतिहासिक प्रयास था कि पहली बार चारधाम के कपाट खुलने का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने का सीधा आंखों देखा हाल सफलतापूर्वक प्रसारित किया जा चुका है ।
2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आकाशवाणी से सजीव प्रसारण किया जाएगा।मीडिया टीम में श्रीयुत श्रीकृष्ण,अर्जुन रावत और अनिल चंदोला शामिल हैं।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। इस समारोह का बद्रीनाथ धाम से विनय ध्यानी, अभिनव पांडे,और डॉ कृपाल भंडारी लाइव कमेंट्री करेंगे।
चारधाम यात्रा कवरेज टीम में दिल्ली, जयपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, आगरा, देहरादून आदि केंद्रों के कार्यक्रम और तकनीकी विभाग के अधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया है।

चारधाम उत्तराखंड के इस राष्ट्र व्यापी प्रसारण को ओटीटी वेव प्लेटफॉर्म,आकाशवाणी दिल्ली के नेशनल नेटवर्क, ऑफिशियल यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग,आराधना चैनल और मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एयर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

चारधाम उत्तराखंड की ताजा अपडेट, और व्यवस्थाओं से जुड़ी हर गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम और रेडियो रिर्पोट का प्रसारण क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आकाशवाणी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीतकालीन यात्रा मुखवा पहुंचकर उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को ख्याति दिलाने में योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!