Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस क्रम में, जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग और पुरोला के सयूरी मोटर मार्ग के सुदृढीकरण और डामरीकरण के कार्य हेतु क्रमशः 329.71 लाख और 469.53 लाख की स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा, जनपद अल्मोड़ा में एनएच 109 के चौड़ीकरण और सुधार कार्य के लिए 830.52 लाख, नैनीताल में बनभूलपुरा थाने के निर्माण हेतु 390.16 लाख और चम्पावत में थाना बनबसा के लिए 422.43 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। चम्पावत में एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय फेज और राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए 593.39 लाख की वित्तीय सहायता दी गई है।
मुख्यमंत्री ने देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख की स्वीकृति भी दी है। इसके साथ ही रूद्रप्रयाग के राजकीय नर्सिंग संस्थान के लिए 791.79 लाख, देवीधुरा में सड़क मार्ग के इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 56.30 लाख की राशि की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक परियोजनाओं के लिए भी वित्तीय स्वीकृतियां दी हैं, जैसे कि रूद्रपुर के सामुदायिक भवन और पिथौरागढ़ के शिव मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए स्वीकृत राशि। इन परियोजनाओं से प्रदेश में विकास की नई दिशा मिलेगी और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।