Home » एम्स ऋषिकेश के सहयोग से स्वर्गाश्रम में नेत्र जांच शिविर, 32 ने लिया नेत्रदान संकल्प

एम्स ऋषिकेश के सहयोग से स्वर्गाश्रम में नेत्र जांच शिविर, 32 ने लिया नेत्रदान संकल्प

Eye checkup camp

Loading

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों की नेत्र जांच, उपचार परामर्श के साथ ही जरुरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर लोगों को खासतौर से नेत्र दान महादान के लिए जागरुक किया गया।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से स्वर्गाश्रम ट्रस्ट मुख्य गद्दी परिसर में वृहद नेत्र परीक्षण, उपचार एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ( डॉ.) संजीव कुमार मित्तल की देखरेख में आयोजित परीक्षण शिविर में संस्थान के नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 194 मरीजों की सघन जांच की व उन्हें अपनी आंखों की देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया।


शिविर में 102 जरुरतमंद रोगियों को एच.आर. भट्ट ऑप्टिकल, देहरादून की ओर से निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही एम्स, ऋषिकेश द्वारा भी 160 सुरक्षा चश्मे बांटे गए, जिनमें पुलिस थाना लक्ष्मण झूला को 50 चश्मे, 30 चश्मे गीता भवन व काली कमली आश्रम के कर्मचारियों को बांटे गए।
इस अवसर पर शिविर में मौजूद लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए एम्स के नेत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने नेत्र दान को लेकर सामाजिक भ्रांतियों के प्रति जागरुक किया, साथ ही बताया कि व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत होने वाले इस दान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। उन्होंने नेत्र दान को महादान की संज्ञा देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान के संकल्प से दो लोगों की अंधेरी दुनिया में जीवनर्यंत उजियारा हो सकता है और वह ईश्वर की बनाई हुई रंगबिरंगी दुनिया को देख सकते हैं।

शिविर में ए्म्स नेत्र विभाग के डॉ. शाश्वत शेखर, डॉ. कीर्ति नारंग, डॉ अनिरुद्ध शर्मा, डॉ. रमन ने मरीजों की सघन जांच की और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस दौरान मोतियाबिंद 32, काला मोतियाबिंद 17, नखुना 7, भेंगापन के 3 मरीज देखे गए। साथ ही 100 लोगों को चश्मे का नंबर वितरित किया गया।
10 रोगियों के सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन, एम्स ऋषिकेश में किया जाएगा । शिविर में विभाग के तकनीशियन चेतन शर्मा, ज्योती कुमावत, नर्सिंग ऑफिसर पूजा उनियाल ने शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

रोगियों में रक्त शुगर व रक्त चाप की जांच भी की गई। इस अवसर पर ऋषिकेश आई बैंक, एम्स के प्रबंधक एसएनओ महिपाल चौहान व काउंसलर आलोक सिंह ने लोगों को नेत्रदान महादान का संकल्प दिलाया व उन्हें इसके लिए जागरुक किया। शिविर में 32 लोगों ने नेत्रदान का संकल्पपत्र भी भरा।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!