Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
देहरादून, दीपावली के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 47 आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को पठन-पाठन और खेल सामग्री वितरित की। इस कार्यक्रम में बच्चों को टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, पेंसिल, कटर, शार्पनर, डार्ट बोर्ड, पजल गेम, किचन सेट, डॉक्टर सेट, रोलर बोर्ड, चार्ट, क्रेजी बॉल, पेंसिल बॉक्स, दरी, स्लेट, कलरिंग बुक, वेट मशीन, और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा समाज का एक महत्वपूर्ण आधार है। बच्चों को सही मार्गदर्शन देना हमारा कर्तव्य है और यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बढ़ेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया” नारे को साकार करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होगा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान के लिए मंत्री ने प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।
देखे वीडियो-
उपस्थित व्यक्ति: नेहा जोशी (भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रदीप रावत (मंडल अध्यक्ष), सुरेंद्र राणा, भूपेंद्र कठेत, आशीष थापा, संजय नौटियाल, नंदनी शर्मा सहित कई लोग।
-Crime Patrol