देहरादून में द सॉलिएटर एवेंन्यु सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के बगल में बना रहे बहुमंजिला बल्डिंग स्वामी पर मनमानी का आरोप लगाया है।
देहरादून के जीएमएस रोड स्थित द सॉलिएटर एवेंन्यु सोसाइटी के लोगों ने पत्रकार वार्ता कर बगल में बन रहे बहुमंजिली बिल्डिंग स्वामी पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग स्वामी द्वारा अपनी बिल्डिंग कि दिवार पर बड़े बड़े ए सी मशीने लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे निकलने वाली गर्म हवा के उत्सर्जन से सोसाइटी में रहने वालों क़ो भविष्य में दिक्क़तो का सामाना करना पड़ेगा। कहा कि इस मामले में उनके द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस व सम्बंधित विभागों से भी लिखित शिकायत की गई लेकिन पुलिस व सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई। उन्होंने कहा की अगर हमारी शिकायत पर सम्बंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गए तो पूरी सोसायटी के लोगों आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
बी के कमल,
अध्यक्ष, द सॉलिएटर एवेंन्यु सोसाइटी
Reported By: Shiv Narayan