Home » नहीं थम रहा ऋषिकेष मेयर और नगर आयुक्त विवाद

नहीं थम रहा ऋषिकेष मेयर और नगर आयुक्त विवाद

Rishikesh Mayor

Loading

उत्तराखंड की ऋषिकेष नगर निगम का मेयर बनते ही मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी का विवाद शुरू हो गया था जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है और बताया जा रहा है जीपीएस गाड़ी को लेकर ये विवाद शुरू हुआ है इसी बीच आज ऋषिकेष मेयर शंभू पासवान अपने निजी वाहन से भाजपा मुख्यालय देहरादून पहुंचे और नगर आयुक्त पर ज़ुबानी हमला करने से भी नहीं चूके।

 

मीडिया से बात करते हुए शंभू पासवान ने कहा कि एक छोटी सी बात को लेकर विवाद है वहां टैक्सी की गाड़िया है और उसमें कुछ सिस्टम लगाने की बात हुई लेकिन उनके पास अपना निजी वाहन है जिसका इस्तेमाल वो कर रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त अच्छे आदमी नहीं है और पूरे प्रदेश में नगर आयुक्त बदले जाते है लेकिन लगभग दो साल से ये यही नगर आयुक्त है और जिस घर में रहते है घर में पति से झगड़ा नहीं किया जाता छोड़ना भी नहीं है रहना भी वहीं है साथ ही मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जीपीएस लगी गाड़ी से दिक्कत है।

 

शंभू पासवान
मेयर नगर निगम ऋषिकेष

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!