उत्तराखंड की ऋषिकेष नगर निगम का मेयर बनते ही मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी का विवाद शुरू हो गया था जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है और बताया जा रहा है जीपीएस गाड़ी को लेकर ये विवाद शुरू हुआ है इसी बीच आज ऋषिकेष मेयर शंभू पासवान अपने निजी वाहन से भाजपा मुख्यालय देहरादून पहुंचे और नगर आयुक्त पर ज़ुबानी हमला करने से भी नहीं चूके।
मीडिया से बात करते हुए शंभू पासवान ने कहा कि एक छोटी सी बात को लेकर विवाद है वहां टैक्सी की गाड़िया है और उसमें कुछ सिस्टम लगाने की बात हुई लेकिन उनके पास अपना निजी वाहन है जिसका इस्तेमाल वो कर रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त अच्छे आदमी नहीं है और पूरे प्रदेश में नगर आयुक्त बदले जाते है लेकिन लगभग दो साल से ये यही नगर आयुक्त है और जिस घर में रहते है घर में पति से झगड़ा नहीं किया जाता छोड़ना भी नहीं है रहना भी वहीं है साथ ही मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जीपीएस लगी गाड़ी से दिक्कत है।
शंभू पासवान
मेयर नगर निगम ऋषिकेष
Reported By: Arun Sharma