Home » हरिद्वार में मंशा देवी रोपवे पर आपदा प्रबंधन माकड्रिल, सुरक्षा तैयारियों की जांच

हरिद्वार में मंशा देवी रोपवे पर आपदा प्रबंधन माकड्रिल, सुरक्षा तैयारियों की जांच

mock drill

Total Views-251419- views today- 25 8 , 1

आज भरी भीड़ के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने मेले के दौरान मंशा देवी मंदिर रोपवे पर होने वाली किसी दुर्घटना में विभिन्न विभागों के रेस्पॉन्स टाइम और तैयारियों को परखा।
मंशा देवी रोपवे पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग के साथ एसडीआरएफ एनडीआरएफ सेना पुलिस रोपवे व स्वास्थ्य विभाग आदि की संयुक्त माकड्रिल की गई। जिसमें अचानक रुक गई ट्राली से श्रद्धालुओं को बचाने के अभियान का पूर्वाभ्यास किया गया। माकड्रिल में ज्यादातर विभाग अपने रेस्पॉन्स टाईम में खरे पाए गए।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि हरिद्वार वैश्विक तीर्थ है और यहां पर वर्षभर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। इसलिए किसी भी दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव अभियान की कुशलता परखने के लिए समय-समय पर माकड्रिल की जाती है।

आज की माकड्रिल में सभी विभाग मुस्तैद मिले।उधर ऊषाब्रेको हैड ने बताया कि कंपनी जीरो एक्सीडेंट के मानक पर काम करती है।इसके लिए वर्ष में दो बार रोपवे को बंद रखकर सेफ्टी आडिट किया जाता है साथ ही माकड्रिल से भी सुरक्षा तैयारियों को परखा जाता है। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस हमेशा उत्कृष्ट रहा है।

 

Reported By: Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!