Home » साइबर क्राइम से निपटने के लिए जल्द बनेगा डिजिटल कमांडो फोर्स

साइबर क्राइम से निपटने के लिए जल्द बनेगा डिजिटल कमांडो फोर्स

cyber

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

विज्ञान के आज के युग में अब आपका चेहरा… आपकी आवाज़… और अब आपकी पहचान भी आपके कंट्रोल में नहीं रही… क्योंकि साइबर अपराधी अब तकनीक से खेलते हैं, इंसान से नहीं। और इन अपराधियों को पकड़ने के लिए अब सरकार भी बना रही है ‘डिजिटल कमांडो फोर्स’।

जरा सोचिए… आपके घर किसी रिश्तेदार की आवाज़ में मदद मांगी जाए, और वो फेक निकले।
या फिर आपकी शक्ल में कोई वीडियो कॉल कर के ठगी कर ले…ये सिर्फ डर नहीं है… ये AI क्राइम की हकीकत बन चुकी है।”
साइबर क्रिमिनल अब उंगलियों से अपराध नहीं करते… वो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हथियार से हमला करते हैं। आपकी फोटो से चेहरा चुराते हैं… आपकी आवाज़ से फेक कॉल्स बनाते हैं… और व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक से आपकी पूरी जिंदगी का खाका खींच लेते हैं। देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं आसमान छू रही हैं… लेकिन पकड़ में आने वाले अपराधियों की संख्या… ना के बराबर है।

पुलिस के पास न चेहरा, न लोकेशन, न सबूत…बस शिकायत की एक कॉपी और पीड़ित का गुस्सा…”लेकिन अब देश चुप नहीं बैठा है।भारत सरकार ने साइबर अपराधियों को रोकने के लिए साइबर कमांडो फोर्स बनाने का फैसला किया है।
हर थाने और चौकी में अब एक साइबर एक्सपर्ट बैठाया जाएगा…जो न सिर्फ शिकायत सुनेगा, बल्कि तुरंत ऐक्शन लेगा।”

देखे वीडियो:

रिद्धिम अग्रवाल,….आईजी कुमाऊं रेंज

उत्तराखंड के युवा अब खुद को बना रहे हैं डिजिटल प्रहरी…AI, कोडिंग, ट्रेसिंग और डिजिटल फॉरेंसिक की ट्रेनिंग लेकर देश की सबसे हाईटेक अपराध शाखा का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं।”
“अब ये जंग है… AI बनाम AI की… जहां एक तरफ साइबर ठग तकनीक से आम आदमी को फंसा रहे हैं… वहीं सरकार तकनीक से उन्हें पकड़ने की तैयारी में है।”वो दिन दूर नहीं… जब आपके हर इलाके में बैठे होंगे साइबर के सिपाही… जो स्क्रीन के पीछे छिपे अपराधियों को भी चंद क्लिक में बेनकाब कर देंगे।”

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!