सरोवर नगरी नैनीताल में कुछ दिन पूर्व 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने गांधी मूर्ति के समीप एकत्र होकर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को घोर निंदनीय और घृणित बताते हुए बच्ची को न्याय दिलाने और आरोपी को फाँसी देने की मांग को लेकर सँयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
घटना के विरोध में सड़कों में उतरी महिलाओं का कहना है कि आरोपी को सजा और पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने हेतु बिना किसी शोर शराबे व नारेबाजी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है क्योंकि हमारा उद्देश्य किसी भी जाती धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने का नहीं है। बल्कि बच्ची को न्याय दिलाना है
उन्होंने कहा सख्त कानून बनाकर ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को फाँसी की सजा दी जाए ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
देखे वीडियो:
प्रगति जैन, स्थानीय
संध्या शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता
वरुणा अग्रवाल, सँयुक्त मजिस्ट्रेट
Reported By: Praveen Bhardwaj