मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन खटीमा में सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करी। इस दौरान उन्होंने कुछ घोषणाए भी करी, जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को बद्रीनाथ धाम की यात्रा सरकार की ओर से कराई जाएगी। साथ ही परमवीर चक्र विजेता के सम्मान में राज्य सरकार की ओर से 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पार्टी प्रवक्ता ने सैनिकों के सम्मान में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और इन घोषणाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सैनिकों को उचित सम्मान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी सैनिकों के कल्याण में कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
हनी पाठक, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
Reported By: Arun Sharma