Home » रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा पर मुख्य सचिव की बैठक

रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा पर मुख्य सचिव की बैठक

Chief Secretary

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

ब्यूरो:  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में प्रदेश में चल रही रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना की प्रगति की जानकारी ली गई और इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। भूमि अधिग्रहण, वन और राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा उपयोग में लाई जा रही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तुरंत कराने के निर्देश दिए। हर्रावाला रेलवे स्टेशन को पूर्ण विकसित स्टेशन के रूप में विकसित करने, ऋषिकेश स्टेशन क्षेत्र के लिए एकीकृत विकास योजना तैयार करने और वर्ष 2027 के हरिद्वार कुंभ के मद्देनज़र ज्वालापुर स्टेशन के विस्तार की योजना पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने टनकपुर-देहरादून कोच की संख्या बढ़ाने और टनकपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर डीआरएम इज्जतनगर से विचार-विमर्श किया। राज्य सरकार ने रेलवे को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!