Home » मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, बेहतर कार्यशैली अपनाने का आह्वान

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, बेहतर कार्यशैली अपनाने का आह्वान

Loading

उत्तराखंड की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय परिसर में आयोजित ‘नववर्ष शुभकामनाएं’ कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की बधाई दी और प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि सचिवालय प्रदेश की सर्वोच्च प्रशासनिक इकाई है और इसके समर्पित कार्य से उत्तराखंड ने एसडीजी इंडेक्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नए वर्ष में और अधिक जोश और लगन के साथ कार्य करें, ताकि राज्य का यह पहला स्थान बरकरार रहे। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से 2025 में उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी बन सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सचिवालय में आने वाले हर व्यक्ति को यह अनुभव होना चाहिए कि वे प्रदेश की सर्वोच्च प्रशासनिक संस्था में आए हैं। मुख्य सचिव ने समस्त कार्मिकों से अपील की कि ऐसी कार्यशैली अपनाई जाए, जिससे आम जनता को समय पर राहत मिल सके और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन सहित सचिवालय के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए सामूहिक प्रयासों को लेकर प्रतिबद्धता जताई।

Reported By : Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *