पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के अवसर पर देर रात तक लगभग तीन घण्टे से अधिक चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया और इस दौरान पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी एसपी-एसएसपी से उनके विभाग की स्थिति का अपडेट लिया। यहां कानून व्यवस्था के साथ में साइबर क्राइम के मसले को लेकर चर्चा हुई साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की सुरक्षा के साथ में कावड़ यात्रा और 2027 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर के भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस लगातार बेहतर काम कर रही है आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर साथ ही किस तरह से और बेहतर काम किया जा सकता है इसको लेकर भी चर्चा हुई ।
आपको बता दे कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले को लेकर उत्तराखंड पुलिस का एक 18 सदस्य दल वहां गया था पुलिस दल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेजेंटेशन दिया है कि किस तरह से आगामी कुंभ मेले की तैयारी की जानी है ।
पुष्कर सिंह धामी , मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
दीपम सेठ , पुलिस महानिदेशक , उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma