30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रहा है और यात्रा को लेकर सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए है।वही ट्रैफिक पुलिस भी अपनी तैयारियों को लेकर दावा कर रही है,लेकिन यह दावे पिछले तीन दिन के वीकेंड में फैल हो गए है।यातायात पुलिस दावे कैसे फेल हुए ओर आगामी चारधाम यात्रा में किस तरह की चुनौती रहने वाली है.
वही चारधाम यात्रा को लेकर ट्रैफिक निदेशालय की तैयारी लगातार जारी है। ट्रैफिक निदेशालय ने जाम की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए तीन प्लान तैयार किए है।जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सकें। चारधाम यात्रा ऋषिकेश और हरिद्वार से शुरू होती है और जाम की स्थिति भी यही पर देखी जाती है।जिस तरह पिछले दिनों वीकेंड पर भी जाम की स्थित देखने को मिली थी, इसलिए यातायात निदेशालय ने हरिद्वार और देहरादून के लिए तीन प्लान तैयार किए है।वही यातायात निदेशक का कहना है कि सड़क सीमित है और जाम न लगे उसके लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयास करती है।जिस तरह से पिछले दिनों वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिली,ऐसे में अब प्लान abc तैयार किए गए है।
एनएस नपलच्याल,निदेशक यातायात
Reported By: Arun Sharma