Home » चारधाम यात्रा: 22 अप्रैल से आपदा मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

चारधाम यात्रा: 22 अप्रैल से आपदा मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

mock drill

Loading

चारधाम यात्रा के दौरान विशेष तौर पर मानसून में आपदा होने का खतरा हो सकता है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर 22 अप्रैल से आपदा के मॉक ड्रिल की शुरुआत कर रहा है।

इस बात को लेकर देहरादून की आरटीओ प्रवर्तन और आपदा प्रबंधन की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि आज यानी 22 अप्रैल को टेबल टॉप अभ्यास होगा जिसके बाद 24 अप्रैल को आपदा का मॉक ड्रिल होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात एआरटीओ को नोडल अधिकारी नामित किया है जिन्हें अपने स्तर पर आपदा सेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चारधाम यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में सुचारू रूप से काम किया जा सके।

डॉ. अनीता चमोला, नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!