शहर से दूरस्थ स्थित अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी ने चकराता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का औचत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही चिकित्सालय सेवाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चकराता, त्यूणी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र राणा से भी बातचीत करी। बातचीत में डॉक्टर राणा ने अस्पताल में एक्स-रे मशीन के लिए यूपीएस और डीप फ्रीजर की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया। जिस पर सीएमओ देहरादून में अस्पताल को जल्द ही इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कही।
डॉक्टर संजय जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून