Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
दिनांक 14 एवं 15 फरवरी को समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत मोतियाबिंद शल्यक्रिया के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र शल्यक डॉ. नेहा पांगती, डॉ. आस्था रावत और सतीश नौटियाल की टीम द्वारा 60 नागरिकों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
शिविर में विभिन्न विकास खण्डों से वृद्धजनो को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत सभी वृद्धजनों को अपने घरों तक छोड़ने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई। अटल वयो अभ्युदय योजना के वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी द्वारा जनपद मुख्यालय से रवाना किया गया।
Reported By: Gopal Nautiyal