उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मलिन बस्तियों पर बुलडोजर चलाने का आदेश एन जी टी की तरफ से आया हुआ है जिसके खिलाफ़ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है इसको लेकर देहरादून की धर्मपुर सीट से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इसके खिलाफ़ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है और इसपर उम्मीद है रोक लग जाएगी अभी फ्लड जोन तय हो रहा है इसके बाद जो क्षेत्र बचेगा उसपर भी बस्तियों को बसाया जाएगा….
फिलहाल इसपर रोक के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी वहीं जिन लोगों को पानी और बिजली के कनेक्शन नहीं मिल रहे है अब बोर्ड का गठन हो रहा है जल्द ही उसपर भी बोर्ड निर्णय लेगा और लोगों को बिजली और पानी का कनेक्शन देने का काम करेगा।
विनोद चमोली, भाजपा विधायक धर्मपुर देहरादून
Reported By: Arun Sharma