मोरी uttarkashi, ओसला गांव (Govind Wildlife Sanctuary) में भालू ने बकरियां/भेड़ चुगा रहे ग्रामीण/गडरिया पर किया हमला, जख्मी। आसपास के लोगों के शोरशराबे के बाद जंगल की ओर भागा भालू। परिजनों ने जख्मी को पहुंचाया सीएचसी मोरी। जहां डाक्टरों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद किया रैफर।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तहसील मोरी (गोविंद वन्यजीव अभ्यारण) के ओसला निवासी राजेन्द्र सिंह (40) पुत्र राजिनन्द फफराला तोक में अपनी भेड़/बकरियां चुगा रहा था। इश्क दौरान जंगल से आए भालू ने हमला बोल दिया। जिसके बाद राजेंद्र ने होहल्ला मचाया। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग निकला। लेकिन राजेंद्र के हाथ पर गहरा जख्म दे गया। परिजनों ने किसी तरह जख्मी राजेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंम्भीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
Reported By: Gopal Nautiyal