उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा को टॉप करने वाली अनुष्का राणा राजधानी देहरादून की सरकारी स्कूल बडासी की छात्रा हैं,मूल रूप से अनुष्का राणा टिहरी जिले के चन्द्रबदनी जामनीखाल के पास भल्डियाना गांव की है,जो कल ही अपने गांव में परिवार के साथ शादी में शामिल होने गांव भी पहुंच रही है।
खास बात ये है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक जहां अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का काम करते हैं,तो वहीं अनुष्का के पिता अमरिंदर सिंह राणा उसी स्कूल में फिजिक्स के टीचर है,जिस सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए अनुष्का ने इंटर में टॉप किया है।
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों से एक बार फिर चौंकाने वाले आंकड़े आए है राज्य में कई सो स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या 1 से लेकर 5 तक है राज्य में 130 स्कूल ऐसे है जिसमें सिर्फ एक छात्र है वहीं 267 स्कूलों में दो ही छात्र पढ़ रहे…
स्कूल चलो अभियान के तहत ‘प्रवेशोत्सव’ के माध्यम से सभी सरकारी विद्यालयों में नये बच्चों का दाखिला दिया जायेगा। इसके साथ ही स्कूलों में शत-प्रतिशत छात्र नामांकन एवं मौजूद बच्चों को ठहरने पर भी जोर दिया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों सहित शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश दिलायेंगे इसके…
देहरादून 17 फरवरी, 2025(सू.वि.), उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2025, विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’’ को लेकर जिलाधिकारी सविन वंसल की अध्यक्षता में सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र (ऑडिटोरियम) गढीकैंट नीम्बूवाला देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन सहित…