नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं लोकसभा सांसद श्री अनिल बलूनी से उत्तराखंड भवन, नई दिल्ली में भेंट हुई। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान राजनीतिक, सामाजिक एवं विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी गहन चर्चा हुई। सांसद बलूनी ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वे उत्तराखंड के विकास और नागरिकों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने उत्तराखंड में पर्यटन, अवस्थापना विकास और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार साझा किए और राज्य की प्रगति को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।
गौरतलब है कि श्री अनिल बलूनी उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे उत्तराखंड के विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी रूप से उठाने के लिए जाने जाते हैं।

Reported By : Praveen Bhardwaj