देहरादून।
हिमांशु बिश्नोई, निवासी अपर नेहरू ग्राम, देहरादून, ने मसूरी कोतवाली में एक वीडियो सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया, जिसमें लाइब्रेरी चौक पर रेहड़ी में चाय बेचने वाले दो युवक, नौशाद और हसन अली, चाय बनाने से पहले बर्तन में थूकते हुए दिखाई दिए। हिमांशु द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर, मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ धारा 196 (1) (बी), 274, 299, 351, 352 भा.द.सं. के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपियों के इस कृत्य से न केवल लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया गया बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश की गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी देहरादून ने दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए और एक विशेष टीम का गठन किया गया।
देखे वायरल वीडियो-
पुलिस की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी नौशाद और हसन अली मूल रूप से मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना के बाद दोनों मसूरी से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से दोनों को आशारोडी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
देखे वीडियो-
Ajay Singh SSP Dehradun
गिरफ्तार आरोपी:
1. नौशाद पुत्र शेर अली, निवासी जमशेर कॉलोनी, खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
2. हसन अली पुत्र शेर अली, निवासी जमशेर कॉलोनी, खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच जारी है।
-Crime Patrol