आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों पर आज मॉक अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया है। मॉक अभ्यास में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्रातः9.37 बजे जोर से सायरन बजा। सायरन बजने के बाद आईआरएस से जुड़े अधिकारी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। मॉक अभ्यास के परिदृश्य में भारी बारिश के कारण जिले में भूस्खलन और वाहन दुर्घटनाओं को दर्शाया गया।
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक मॉक अभ्यास है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यासों के माध्यम से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की हमारी तैयारियां कैसी है। साथ ही यदि किसी भी स्तर पर कोई कमी रह जाती है,तो उसे सुधारने का अवसर मिलता है।
Reported By: Gopal Nautiyal