उत्तरकाशी का नचिकेता ताल, समुद्र तल से 2453 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का स्थल, अब विकास और पर्यटन के नए आयामों की ओर बढ़ रहा है। मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने 3 किलोमीटर लंबे पैदल ट्रेक रूट पर ट्रेकिंग कर इस स्थान का निरीक्षण किया।
उन्होंने ताल को “अमृत सरोवर” योजना के अंतर्गत आधुनिक रूप में विकसित करने और पर्यटन गतिविधियों के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश देने की बात कही।
ग्रामीणों की मांग और विकास कार्य
निरीक्षण के दौरान सौंधी गांव के निवासियों ने ताल के किनारे सुरक्षा दीवार और अन्य जनहितकारी कार्यों की मांग उठाई। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ताल को अमृत सरोवर योजना के माध्यम से विकसित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका का प्रोत्साहन
सीडीओ ने ग्रामीण महिलाओं से बातचीत कर उन्हें आजीविका के साधन विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटक आकर्षण बढ़ाने से ग्रामीण आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन की संभावना
नचिकेता ताल तक पहुंचने का यह ट्रेक मार्ग हिमालय की चोटियों के मनमोहक दृश्यों से भरपूर है। सीडीओ ने इसे सैलानियों के लिए हाइकिंग और प्राकृतिक अनुभव का शानदार मौका बताया।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी भी मौजूद रहे। इस पहल से नचिकेता ताल क्षेत्र को पर्यटन और विकास के नए आयाम मिलेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
Reported by-Gopal Nautiyal