बागेश्वर : बागेश्वर के सरयू बगड़ में पहाड़ के युवाओं को जगाने के लिए दलीप सिंह खेतवाल द्वारा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दंगल कुश्ती का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बागेश्वर में आयोजित दंगल कुश्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के पहलवान पहुंचे हुए है, बागेश्वर में पहुंचे पहलवान कुश्ती के दांव पेंचो से पहाड़ के लोगो का मन मोह रहे है।
देखे वीडियो
आयोजक दलीप सिंह खेतवाल का कहना है कि पहाड़ के युवा को नशे कि लत से बचाने रोजगार बचाने और कैरियर बनाने के लिए कुश्ती दंगल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।