Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
इस समय भारत मे आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। ऐसे में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाली सटोरी गैंग एक्टिव हो जाती है,और सटोरिए बेखौफ होकर आईपीएल सट्टा कारोबार चलाते है। पूर्व में भी कई ऐसी गैंगगों पर उत्तराखंड साइबर क्राइम द्वारा प्रहार कर सटोरियों को सलाखों के पीछे भेजा भी गया है।
वहीं सीओ देहरादून साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने एक बार फिर ऐसे लोगों को सावधान किया है सीओ मिश्रा ने कहा कि फिलहाल तो अभी हमारी ओर से इसमें कोई गिरफ्तारी या एक्शन नहीं हुआ है,लेकिन इस पर लगातार निगरानी की जाती है और अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो हमारी एसटीएफ द्वारा टीम चिन्हित कर जो लोग बैटिंग करते है तो उन लोगों पर रेड डाली जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में भी मेरी अगुवाई मै ऐसे लोगों पर रेड कर सलाखों के पीछे भेजा गया है अगर भविष्य में ऐसी शिकायत हमे मिलेगी तो उसपर लीगल एक्शन लिया जाएगा।
अंकुश मिश्रा, सीओ देहरादून, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन
Reported By: Arun Sharma