Total Views-251419- views today- 25 18 , 1
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। इस संदर्भ में देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, विधायक प्रीतम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रेस से बातचीत में बताया कि प्रत्याशियों के चयन के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, और जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
वहीं, विधायक प्रीतम सिंह ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए भरोसा जताया कि पार्टी इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
प्रीतम सिंह, विधायक, चकराता
-Crime Patrol