भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे प्रचार के सहारे चुनाव में लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। चौहान ने स्पष्ट किया कि चोपता बाजार में हाल ही में पकड़ी गई शराब की गाड़ी का संबंध भाजपा से नहीं है, बल्कि ड्राइवर के कांग्रेसी होने की सूचना है।
चौहान ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने इस मामले की जांच के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है, जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह हथकंडा अपना रही है, लेकिन जनता इस प्रकार के झूठ को समझती है और उसका क्या करेगी, यह कांग्रेस को सोचना चाहिए।
चौहान ने कहा, “पहाड़ को पहले ही डेनिस के मकड़जाल में फंसाने वाले अब इस तरह के दुष्प्रचार को हवा दे रहे हैं। यह स्थिति ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ जैसी है।”
-Crime Patrol