देहरादून,
हरिद्वार के लक्सर तहसील पहुंचे पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने लक्सर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे उपर साधु संतों का आशीर्वाद है… अभी में यहां राजनीतिक मंशा से नहीं आया हूं मुझे देवभूमि के संतों ने कहा कि आप हरिद्वार की पावन भूमि पर जन्मदिन मनाओ और यहां की देव तुल्य जनता का आशीर्वाद लो…
भडाना ने कहा कि अगर मैं अच्छे काम की तरफ बढ़ रहा हूँ तो सपोर्ट करो…यदि मुझे माँ गंगा ने बुलाया तो हरिद्वार जरूर आऊंगा…. और यहां से लोकसभा का चुनाव भी लडूंगा
देखे वीडियो-
अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद भाजपा
-Crime Patrol