Total Views-251419- views today- 25 17 , 1
देहरादून,
जैसे ही शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने निकाय चुनावो को लेकर तरीको का ऐलान किया है। वही सत्तापक्ष व विपक्ष में आरोप – प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है। कि बीजेपी सरकार निकाय चुनाव कराना नहीं चहाती क्योकि बेजीपी सरकार डरी हुई है। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पलटवार करते हुए, कहा कि मुझे कांग्रेसियो पर तरस आता हो। पहले भी नगर निकयो में बीजेपी का वोट था। और प्रदेश के अन्दर अधिकत्तर निकायों में बीजेपी थी। क्योकि कोंग्रस पिपक्ष की राजनीती नहीं कर कर सकती।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार
-Crime Patrol