Home » उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का कुनबा बिखर रहा है।

उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का कुनबा बिखर रहा है।

Uttarakhand

Loading

हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़े आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पार्टी से स्तीफा देने का ऐलान किया है। नरेश शर्मा 2022 में भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़े थे विधानसभा चुनाव में वे हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार भी रहे। अपने 2 साल के सफर के दौरान वे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तक बने। हालांकि तब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना आदर्श बताया था लेकिन आज उन्होंने आप से जुड़ने को अपनी गलती बताते हुए पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लागये। हरिद्वार में आप की दूसरी नेता हेमा भंडारी भी अब अपना जनाधिकार मंच चला रही है उन्होंने पार्टी से अलग अरविंद केजरीवाल विचार मंच का भी गठन किया है।जो आप में टूट-फूट का ही संकेत है। हरिद्वार में अब आप की झाड़ू केवल इंजिनियर संजय सैनी के भरोसे रह गई है जो निगम चुनाव में मेयर पद को लेकर आप पार्टी की ओर से दावेदार बताए जा रहे हैं।

 

Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *