Home » स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरना अनुचित: भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान

स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरना अनुचित: भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान

Health Minister

Loading

देहरादून: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस विधायक और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास पर दिए गए धरने को “अनुचित” और “सियासी नौटंकी” करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री सुलभ और जनसुनवाई के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, जो कांग्रेस सरकारों में अपवाद रहा है।

“धरना प्रदर्शन प्रेशर पॉलिटिक्स”

चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्रीय भ्रमण पर हैं, लेकिन वह विपक्षी सदस्यों की मांगों को अनसुना नहीं कर रहे। यदि किसी मुद्दे पर बातचीत आवश्यक है, तो उसे वार्ता के माध्यम से हल किया जा सकता है।

उन्होंने कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रदेश के वरिष्ठ विधायक हैं और सरकार में काम करने का अनुभव रखते हैं। इसके बावजूद मंत्री आवास पर धरना देना उनकी मंशा को स्पष्ट करता है। चौहान ने इसे “प्रेशर पॉलिटिक्स” का हिस्सा बताया और कहा कि यह कदम प्रीतम सिंह के अपने क्षेत्र के लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास हो सकता है।

“कांग्रेस का राजनीतिक स्टंट”

चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे “राजनीतिक स्टंट” कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विपक्षी विधायकों के साथ बैठकें की हैं, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार का असंतुलन न हो।

चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस आगामी निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए आक्रामक मुद्रा दिखाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता कांग्रेस की सच्चाई जानती है और इस तरह के स्टंट पर भरोसा नहीं करेगी।

“समस्याओं का समाधान वार्ता से संभव”

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि किसी भी समस्या का समाधान धरना-प्रदर्शन से नहीं, बल्कि वार्ता के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा सत्र के दौरान जनता के मुद्दों से भागने का आरोप भी लगाया।

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *