हरिद्वार:
महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने देवपुरा चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने में भारत सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल साबित हुई है।
विदेश नीति को लेकर कांग्रेस का हमला
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति के कमजोर होने के कारण बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं। उन्होंने इसे मोदी सरकार की असफलता करार दिया।
उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। कांग्रेस ने सरकार पर बांग्लादेश की वर्तमान सरकार पर दबाव बनाने में असफल रहने का आरोप लगाया।
आरएसएस और भाजपा पर गंभीर सवाल
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि आरएसएस और भाजपा जो स्वयं को हिंदुओं का सबसे बड़ा समर्थक बताते हैं, बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप हैं। यह उनकी नीतियों की गंभीर खामियां उजागर करता है।
निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और सुहैल कुरैशी ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1971 के भारत-पाक युद्ध में भूमिका को याद करते हुए कहा कि जिस सरकार ने बांग्लादेश को बनाया था, वह अब हिंदुओं की रक्षा में असफल हो रही है।
राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को सुझाव दिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए भारत सरकार को राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाने चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख नेता उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए, जिनमें महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, नगर अध्यक्ष अंकित चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, और वरिष्ठ नेता मुकुल जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के जरिए मोदी सरकार पर विदेश नीति में विफलता और हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा में उदासीनता का आरोप लगाते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की।
देखे वीडियो-
-Crime Patrol