देहरादून,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव महर्षि ने की मेयर पद के लिए दावेदारी । राजीव महर्षि कोंग्रेस ने आगामी निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए दावेदारी की है। इस दौरान राजीव महर्षि ने कहा कि, अगर कांग्रेस पार्टी उनको टिकट सौंपती है तो वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरकर जीत हासिल करेंगे।
बता दें कि, टिकट की दावेदारी से पहले राजीव महर्षि ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर निकाय चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी बनाए जाने हेतु करण मेहरा प्रदेश अध्यक्ष से भेंट की। इससे पहले भी वह कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं से मिलकर प्रत्याशी के रूप में आवेदन कर चुके है। राजीव महर्षि अपने कार्यकर्ताओं साथ महानगर कार्यालय पहुंचे। अगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन जोगिंदर सिंह गोगी महानगर अध्यक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान उनके साथ शहर के सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे।
देखे वीडियो-
राजीव महर्षि मीडिया प्रभारी कांग्रेस
-Crime Patrol