Home » मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साम्बा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साम्बा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

Congress

Loading

कांग्रेस (Congress) के नेता अगर आज कश्मीर में कदम रख पा रहे हैं, तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है: मुख्यमंत्री धामी

 

केंद्र में भाजपा (BJP) सरकार के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम और पर्यटन अधिक हुआ है: धामी

Congress

अब कश्मीर में पत्थरबाजी करने की हिम्मत किसी की नहीं: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को साम्बा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने साम्बा की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां की धरती ने मां भारती के लिए कई वीर योद्धा दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया को भारी बहुमत से विजयी बनाएं ताकि जम्मू-कश्मीर विकास के नए आयामों को छू सके। उन्होंने जनता से आगामी 1 अक्टूबर को कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की, जिससे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने।

CongressCongress

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 का समाप्त होना

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के “एक देश, एक विधान, एक निशान” के सपने को साकार किया। उनके नेतृत्व में धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर को एकीकृत भारत का हिस्सा बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा ने धारा 370 को हटाने की मांग की, तो इसका विरोध हुआ, लेकिन 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने इसे समाप्त कर दिया।

Congress

कश्मीर में शांति और विकास का नया युग

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने से पहले कश्मीर में पत्थरबाज और आतंकवादी सक्रिय थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लगभग समाप्त हो गया है और पर्यटन बढ़ गया है। पत्थरबाजी की घटनाएं अब पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग एक संविधान और एक झंडे के नीचे मतदान कर रहे हैं।

Congress

जम्मू-कश्मीर में विकास के नए अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े सुधार हो रहे हैं। आईआईटी, आईआईएम और कई कॉलेजों का निर्माण हुआ है। 25,000 करोड़ रुपये की लागत से हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। 2019 के बाद से 30,000 युवाओं को रोजगार मिला है और 70,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश जम्मू-कश्मीर में आया है।

Congress

बाबा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और नई कश्मीर की तस्वीर  

उन्होंने बताया कि पहले बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवाद का डर बना रहता था, लेकिन अब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सुरक्षित यात्रा की है। यह एक नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका सभी को लंबे समय से इंतजार था। आज लाल चौक में तिरंगा शान से लहरा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, और आने वाले वर्षों में यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Congress

कांग्रेस (Congress) के नेताओं की आलोचना

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान उनके गृहमंत्री को कश्मीर में आने से डर लगता था। लेकिन आज कांग्रेस के नेता भी कश्मीर में आ पा रहे हैं, और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जैसे दल पाकिस्तान के साथ व्यापार और वार्ता की बात करते हैं, जो देश विरोधी सोच का प्रमाण है।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया, अमर सिंह, विनय रोहिला सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *