Total Views-251419- views today- 25 35 , 1
देहरादून,
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर है।उनकी कार्यशैली भी हमेशा एक दबंग नेताओं की ही तरह रही है, कहते है कि जब वो मंत्री थे तब उनके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं जाता था।सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी उनका ब्यौहार बहुत ही सौम्य रहता था।
अपनी बेबाक टिप्पणी के कारण एक बार फिर हरक सिंह रावत चर्चा में आ गए है।
प्रेस से बात चीत करते हुए
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैण के मुद्दे पर दोनों दल एक साथ होकर यहां के लोगों को ठगने और राजनीतिक लाभ लेने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी भी गैरसैण में सत्र बुलाई जाती है तो आनन-फानन में दोनों दलों के विधायक आपस में सलाह मशवरा कर लेते हैं और सदन में शोर शराबा करने लगते है जिससे सदन को 3 या 4 दिनों के अंदर स्थगित कर दिया जाता है आगे उन्होंने कहा कि पहले गैरसैण पटवारी क्षेत्र होता था 1997 में मेरे द्वारा गैरसैण को तहसील बनाया गया उसके बाद से आज तक वहां पर कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है। राजनीतिक पार्टियां गैरसैण को लेकर सिर्फ चोचलेबाजी कर रही है और राज्य में सबसे ज्यादा पलायन भी उसी क्षेत्र से हो रहा है।आगे उन्होंने कहा कि कहा कि जब मैं विधायक था और विजय बहुगुणा उस समय चीफ मिनिस्टर इस समय से मैं कहता आ रहा हूं कि गैरसैण के साथ धोखा किया जा रहा है,और राज्य के लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है।यही कारण है कि यहां से लगातार पलायन होते जा रहा है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य बनने के बाद जितना पलायन हुआ है उतना पलायन राज्य बनने के पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष गैरंसेंण को लेकर केवल राजनीतिक स्टंट,चोंचलेबाजी कर रही है और लोगों को बेवकूफ बना रही है।
देखे वीडियो गैरसैंण को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत-
Reported by- Rajesh Kumar