हल्द्वानी, में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि जिन मुद्दों पर कांग्रेस विरोध कर रही है, उन सभी मामलों पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। द्विवेदी ने कहा कि हल्द्वानी के गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार को देखना चाहिए, जिसकी क्षति आज तक पूरी नहीं हो पाई है। द्विवेदी ने धामी सरकार के रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की, और कहा कि विपक्ष द्वारा सरकार को तानाशाह कहना लोकतंत्र का अपमान है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय और विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है, जो कांग्रेस को स्वीकार नहीं हो रहा। कांग्रेस की बौखलाहट यह साबित करती है कि वह झूठे आरोप लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि भाजपा कांग्रेस के इन आधारहीन आरोपों को जनता के सामने उजागर करेगी और कांग्रेस के दोहरे चरित्र को बेनकाब करेगी।