Total Views-251419- views today- 25 10 , 1
देहरादून,
कृषि मंत्री गणेश जोशी से मंगलवार को हाथी बड़कला स्थित कैंप कार्यालय में केदारनाथ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आशा नौटियाल को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान की सराहना की।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेंगी।”
उन्होंने आशा नौटियाल को क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं और विकास कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने केदारनाथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की और जनता के हित में बेहतर प्रयासों का संकल्प लिया।
–Crime Patrol