Home » कांग्रेस पर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का आरोप: केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर भाजपा का हमला

कांग्रेस पर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का आरोप: केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर भाजपा का हमला

Loading

कांग्रेस (Congress) की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण बृहस्पतिवार से शुरू हुआ,

जो केदारनाथ धाम पहुंचकर भैरव मंदिर में संपन्न होगी।

यात्रा का उद्देश्य पार्टी की धार्मिक और राजनीतिक पहचान को मजबूत करना बताया जा रहा है।

लेकिन भाजपा (BJP) ने इस यात्रा पर तीखा हमला किया है।

भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि

यह यात्रा प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने का प्रयास है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश की जनता को भ्रमित करने में लगी है

और उनके संगठन में अंदरूनी खींचतान चल रही है, जिसे छिपाने के लिए इस तरह की यात्रा निकाली जा रही है।

कमलेश रमन ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि भगवान केदारनाथ कांग्रेस (Congress) को सद्बुद्धि दें,

ताकि वह प्रदेश की असल समस्याओं को समझ सके और जनहित में काम कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *