Home » Vikas Bharat Sankalp Yatra : पीएम मोदी ने जनता से मांगा आशीर्वाद

Vikas Bharat Sankalp Yatra : पीएम मोदी ने जनता से मांगा आशीर्वाद

Tamil Nadu

Loading

नई दिल्ली। Vikas Bharat Sankalp Yatra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की। पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए भी एक कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी शुभारंभ किया।

Uttarkashi Tunnel Rescue : एम्स में श्रमिकों का हुआ परीक्षण; जल्द होगी अपनों से मुलाकात

मुझे भी आशीर्वाद देना होगा

पीएम मोदी ने इस बीच अरुणाचल के एक लाभार्थी से बात की तो उन्होंने पीएम और सरकार की काफी तारीफ की। पीएम मोदी ने खुशी जताई और कहा कि जब आपको लाभ हुआ है तो मुझे भी अब आशीर्वाद देना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरुणाचल का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा में हम उन सभी लाभार्थियों को शामिल करेंगे और उन्हें सूचित करेंगे, जो उनके उत्थान और कल्याण के लिए मोदी जी द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं से अनजान हैं।

जन औषधि केंद्र से लोगों के बचे हजारों रुपये

पीएम मोदी (Vikas Bharat Sankalp Yatra) ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई, ये बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह ​है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए।

पीएम ने कहा कि दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं।

Pithoragarh: बदल गया ‘शिव धाम’ का नाम; जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *