Home » PM In Rojgar Mela : PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

PM In Rojgar Mela : PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

PM In Rojgar Mela

Total Views-251419- views today- 25 6 , 1

नई दिल्ली। PM In Rojgar Mela : आज रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार केवल घोषणा ही नहीं करती काम भी करती है।

Onion Prices : प्याज के दामों में आग लगी; जल्द राहत न मिलने के आसार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि रोजगार मेला की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और अब तक लाखों युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। आज 50,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। दिवाली में अभी वक्त है, लेकिन 50,000 नियुक्ति पत्र पाने वालों के परिवारों के लिए यह मौका दिवाली से कम नहीं है।

6 लाख लोगों को रोजगार

बता दें कि 28 अगस्त तक 8 रोजगार मेला के तहत कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. वहीं, 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए जा चुके हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले की शुरूआत की थी. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है.

इन विभागों में मिली नौकरी

पीएम द्वारा युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र विभिन्न विभागों से हैं। देश भर से चुने गए ये कर्मचारी गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, रेल मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग और मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न विभागों में शामिल होंगे।

Delhi Liquor Scam : संजय सिंह को कोर्ट से झटका, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!