Home » Gyanvapi Survey : सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने कोर्ट पहुंची ASI टीम

Gyanvapi Survey : सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने कोर्ट पहुंची ASI टीम

Loading

Gyanvapi Survey :  सोमवार को  ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जिला जज की अदालत में सीलबंद लिफाफे में पेश की। इससे पहले ही मुस्लिम पक्ष ने इसे लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

Rajasthan Cabinet 2023 : भजनलाल कैबिनेट के लिए मंथन में इन नेताओं के नाम फाइनल

रिपोर्ट पेश करने से पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में आवेदन देकर की थी। मांग की थी कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) में हुए सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में एएसआई पेश करे। कहा है कि बगैर हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए।

बीते 11 दिसंबर को एएसआई की ओर से कहा गया था कि सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट अविनाश मोहंती का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ने और तबीयत खराब होने की वजह से वह अदालत में पेश होकर रिपोर्ट दाखिल कर पाने में असमर्थ हैं। इसलिए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय और दिया जाए।

इस पर जिला जज की अदालत ने एक हफ्ते की मोहलत और देते हुए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 18 दिसंबर की तिथि नियत की थी।
PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया लोकार्पण

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *