हरिद्वार। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार में ऐतिहासिक व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेरेमनी में कॉलेज के पहले बैच के 100 छात्रों को चरक शपथ दिलाते हुए व्हाइट कोट पहनाया गया। इस यादगार पल से सभी छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
छात्रों से मंत्री ने साझा की उम्मीदें
अपने संबोधन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप इस कॉलेज के पहले बैच के छात्र हैं, इस संस्थान की छवि को आदर्श बनाने की जिम्मेदारी अब आपकी है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि पढ़ाई के दौरान संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
ई-लाइब्रेरी और खेलकूद की सुविधाएं
डॉ. रावत ने बताया कि छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी और खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उत्तराखंड में चिकित्सकों की स्थिति में सुधार
मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जो हर साल 1200 डॉक्टर तैयार करेगा। वर्तमान में प्रदेश में 82 प्रतिशत डॉक्टर पद भरे हुए हैं, और बाकी पदों को भरने के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में काम करने वाले डॉक्टरों को 50 प्रतिशत अधिक वेतन दिया जा रहा है।
नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा
डॉ. रावत ने कहा कि “2025-26 में रुद्रपुर का मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा, और 2026-27 तक पिथौरागढ़ का मेडिकल कॉलेज भी शुरू कर दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि हर एमबीबीएस छात्र को पांच परिवार गोद लेने की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने पेशे के साथ न्याय कर सकें।
एसओपी तैयार करने की पहल
मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया कि छात्रों, मरीजों और कर्मचारियों के लिए एसओपी तैयार की जाए ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।
अन्य वक्ताओं का योगदान
कार्यक्रम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रिंसिपल डॉ. रंगील सिंह, एडिशनल सेक्रेटरी नमामि बंसल, और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने भी संबोधित किया। विधायक आदेश चौहान ने कॉलेज को समय पर तैयार करने में आई चुनौतियों और केंद्र सरकार के सहयोग का जिक्र किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, विपिन शर्मा, प्रदीप चौधरी, मनोज परारिया, नागेंद्र राणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक भी है।
Reported BY : Shiv Narayan