Home » उत्तरकाशी: नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित

उत्तरकाशी: नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित

Uttarkhashi

Total Views-251419- views today- 25 15 , 1

उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत की अध्यक्षता में एक निजी होटल में नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई। डब्ल्यू.एच.ओ. के डॉ. विकास शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम और ब्लॉक कॉर्डिनेटरों को टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला में यू-विन प्लेटफॉर्म पर विशेष जोर दिया गया, जिसके तहत जनपद के सभी बच्चों का टीकाकरण ऑनलाइन किया जाएगा और डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन के लिए, दो वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजिल्स-रूबेला की दो खुराक दिए जाने की योजना पर चर्चा हुई।

uttarkashi

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह पांगती, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण, प्रीति गौड़ सेमवाल, और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Reported by- Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!