Total Views-251419- views today- 25 21 , 1
विकासनगर।
उपजिला चिकित्सालय में मरीजों और चिकित्सकों की दिक्कतों को लेकर जन संघर्ष मोर्चा द्वारा उठाई गई समस्याओं पर स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर सीएमओ देहरादून, डॉ. जैन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी और अन्य साथियों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ का ध्यान आकर्षित किया। गर्भवती महिलाएं और अन्य मरीज अस्पताल में घंटों टीन शेड के नीचे अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए, जिसे देख अधिकारियों ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जन संघर्ष मोर्चा ने दो महीने पहले अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद सीएमओ को मौके पर जाकर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है, और प्रतिदिन 500-600 ओपीडी मरीजों के साथ-साथ करीब 100-125 गर्भवती महिलाओं का देखभाल करना अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
सीएमओ डॉ. जैन ने सीएमएस को अव्यवस्थाओं के समाधान के निर्देश दिए और शीघ्र ही विभागीय अभियंता को अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कराने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त पदों की सृजन की मांग भी शासन को भेजने की बात कही गई। जन संघर्ष मोर्चा ने अस्पताल की स्थिति को गंभीर मानते हुए इसे त्वरित सुधार की आवश्यकता बताया।
देखे वीडियो-
इस मौके पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय सिंह, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. नरेंद्र चौहान, डॉ. केसर सिंह चौहान सहित मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे।
-Crime Patrol