देहरादून के ऋषिपर्णा सभागार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान मंत्री ने जनपद में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन आकलन कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों को अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की शत-प्रतिशत नियुक्ति सुनिश्चित करने, निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने, अस्पतालों में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था और मरीजों को स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ प्रदान करने के आदेश दिए गए।
साथ ही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने, क्लस्टर और पीएम श्री विद्यालयों के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने की दिशा में निर्देशित किया गया।
देखे वीडियो-
डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री
-Crime Patrol