ऋषिकेश।
सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन सप्ताह पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने महिलाओं को नियमित स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण की सलाह दी। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि जागरूकता और टीकाकरण से इस बीमारी को रोका जा सकता है।
गायनी विभाग की प्रो. जया चतुर्वेदी ने एम्स की स्क्रीनिंग पहल और टीकाकरण अभियान की जानकारी साझा की। ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. शालिनी राजाराम ने बताया कि 30-65 वर्ष की महिलाओं को हर 5 साल में स्क्रीनिंग करवानी चाहिए। एम्स में अब तक 1800 से अधिक महिलाओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं के जरिए जागरूकता फैलाई गई। एम्स की गायनी ओपीडी और आईडब्ल्यूसीसी सेंटर में रोजाना सर्वाइकल कैंसर की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
–Crime Patrol