सी विव्यू सेवा ट्रस्ट दुवारा नेत्र जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन देहरादून क्षेत्र के श्यामपुर शिव मंदिर के प्रागण किया गया।
यह शिविर निःशुल्क लगाया गया। इस शिविर का लाभ सैंकड़ो लोगो ने उठाया। इसमें सभी उम्र के लोगो ने रक्तदान व अपनी आँखों की जांच कराई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र बर्तवाल ने शिरकत की। वही बर्तवाल ने बताया कि सी विव्यू सेवा ट्रस्ट समाज की सेवा लगातार करते रहते हैं। मै ट्रस्ट को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जोकि इस शिविर की वजह से स्थानीय लोगो लाभ पहुंचता, जो लोग पैसे की कमी या उम्र बढ़ने की वजह से आँखों की समस्या से जूझते रहते हैं।
देखे वीडियो-
Video Player
00:00
00:00
-Crime Patrol